मेरठ, अक्टूबर 8 -- रैपिड एक्शन फोर्स ने वेदव्यासपुरी में 33वीं वर्षगांठ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ मनाई गई। समारोह कमांडेंट धन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आरएएफ के द्वितीय कमान अधिकारी विनय शर्मा ने सभी अधिकारियों,जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने सीआरपीएफ के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों के परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उनके बलिदान को याद किया। द्वितीय कमान अधिकारी ने रैपिड एक्शन फोर्स के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा यह फोर्स देश की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है, जो अपनी वीरता और पेशेवर दक्षता के लिए जानी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...