प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की ओर से शुक्रवार को सूबेदारगंज स्थित महाप्रबंधक कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज जंक्शन स्थित लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर संयुक्त क्रू लाबी के समक्ष 19 सितंबर 1968 के एकदिवसीय रेल हड़ताल में पुलिस की गोलीबारी में शहीद रेल कर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान धरना प्रदर्शन के माध्यम से आठवें वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी करने में अनावश्यक विलंब पर आक्रोश व्यक्त किया। यूनियन के महामंत्री आरडी यादव, केंद्रीय कोषाध्यक्ष राम सिंह, मुख्यालय मंडल अध्यक्ष एसपी यादव, मंडल मंत्री एसके सिंह व डीएस यादव, मंडल कोषाध्यक्ष आरके राय, सईद अहमद, डीबी सिंह, एके सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...