रामपुर, अप्रैल 14 -- आंबेडकर पार्क में युवाओं के समूह ने एकत्र होकर जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेक घटनाएं ऐसी हुई ,जिसकी कहानी आज भी लोगों को झकझोर कर रख देती हैं। ऐसी ही एक घटना जलियांवाला बाग हत्याकांड थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड को 106 साल पूरे हो गए है। जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय जनता के आत्मबल, बलिदान और स्वतंत्रता के प्रति अटूट संकल्प का प्रतीक बना। इस अवसर पर एडवोकेट अर्श इकवाल, श्याम यादव, केतन सागर, अरुण सैनी, अमित राजपूत, विशाल, बॉबी, मुकेश, रिंकू, अशोक, नितिन, मनोज,रिंकू और अब्दुल मन्नान आदि शामिल रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...