अमरोहा, जनवरी 31 -- विश्व कुष्ठ दिवस पर बीमारी के उन्मूलन के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाए जाने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की डीएम निधि गुप्ता ने स्वास्थ्य अफसरों संग कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुरुआत की। इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। इसके बाद डीएम ने आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रान्तियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए थीम पर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और कुष्ठ रोग के उन्मूलन की शपथ दिलाई। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा व सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने कुष्ठ उन्मूलन की मुहिम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान डीएलओ डा.सुशील कुमार, मोहित कुमार त्यागी, रुपेंद्र सिंह ढिल्लो, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। उधर, नगर पालिका सभागार में भी शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया। इसके ब...