भभुआ, मई 2 -- सीपीआईएमएल, एआईएफटीयू, मजदूर किसान सभा, छात्र-नौजवान सभा का कार्यक्रम भगवानपुर के खीरी में झंडोत्तोलन कर शहीद वेदी पर फूल चढ़ाए, रोड मार्च व सभा की (मजदूर दिवस) भगवानपुर, एक संवाददाता। विश्व मजदूर दिवस पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सीपीआईएमएल, एआईएफटीयू (न्यू), अखिल भारतीय मजदूर किसान सभा, भगत सिंह छात्र-नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल खीरी में झंडोत्तोलन कर वहां बने शहीद वेदी पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और नारेबाजी की। फिर कार्यकर्ताओं ने झंडा-बैनर के साथ रोड मार्च किया। इसके बाद खीरी में फिरोज राइन की अध्यक्षता व रविंद्र मौर्य क संचालन में सभा हुई। सक्रिय मजदूरों को लाल गमछा देकर सम्मानित किया गया। सीपीआई एमएल के जिला सचिव हाशिम खान ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ...