बुलंदशहर, जनवरी 31 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीदों को नमन कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त कराने की शपथ दिलाई गई। डीएम श्रुति ने कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को को शपथ दिलाई गई। "हम सभी बुलन्दशहर जनपद के लोग और जिला प्रशासन 'विकसित भारत अभियान के अवसर पर यह घोषणा करते है कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोडेगें। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान हैं और यह साध्य हैं। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्...