प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को जिले के सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान से मिली है, जिसे बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में समान्तर रूप से अहिंसक आन्दोलन अंग्रेजों के विरूद्ध लगातार चलता रहा तो वहीं दूसरी ओर हमारे क्रान्तिकारियों ने लगातार अंग्रेजों को चोट पहुंचाई, जिसका परिणाम यह रहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गय...