देवरिया, नवम्बर 18 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा मिश्र में चल रहे विष्णु महायज्ञ के दौरान शहीदों की स्मृति में 11 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। दीपों की जगमगाहट के बीच पूरे परिसर में शौर्य, सम्मान और राष्ट्रभक्ति का वातावरण व्याप्त हो गया। हर चेहरे पर शहीदों के प्रति गर्व और कृतज्ञता की भावना स्पष्ट झलक रही थी। कार्यक्रम में कन्याओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया, राष्ट्र प्रति निष्ठा की शपथ ली तथा सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प भी दोहराया। इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिक प्रभाकर मणि त्रिपाठी, गोरखपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण मिश्र, संत श्याम शरण दास महाराज, सेवा निवृत्त अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, चंद्र किशोर तिवारी, अरुणेश मिश्र, कामेश वर्मा, ड...