अररिया, अगस्त 20 -- तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति के उल्लास व जनसहभागिता के साथ पूरा बाजार का भ्रमण कर संपन्न हुई। मंगलवार सुबह नौ बजे स्वर्गीय सीताराम साह (भूतपूर्व मुखिया) के आवास से प्रारंभ हुई यह यात्रा पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान हाथों में लहराते तिरंगे, देशभक्ति गीतों और नारों की गूंज से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। रास्ते में लोगों ने राष्ट्रध्वज के सम्मान में जयकारे लगाए और शहीद जवानों को नमन किया। आयोजन समिति की ओर से प्रेम सागर उर्फ सुशील ने बताया कि तिरंगा यात्रा...