रिषिकेष, अगस्त 12 -- भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को गंगानगर में शहीदों के सम्मान में उनके घरों पर तिरंगा फहराया। शहीदों की स्मृति में उनके चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए। इस दौरान शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। मंगलवार को भाजपाई हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गंगानगर में एकत्रित हुए। यहां शहीद मनीष थापा, शहीद राकेश डोभाल और शहीद चैन सिंह राणा के घरों पर तिरंगा फहराया गया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के लिये अपना बलिदान करने वालों को कभी भुलाया नहीं जाता है। शहीदों ने देश के तिरंगे के लिये अपनी शहादत दी है। इसके लिये अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की जरूरत है। मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा के लिये अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को शहीदों के घरों पर तिर...