रांची, मई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) का नाम बदलकर बीर बुधु भगत विश्वविद्यालय किए जाने के झारखंड सरकार के निर्णय का आदिवासी छात्र संघ ने स्वागत किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के जेकब सभागार में शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों को बैठक हुई। इसमें वर्ष 2017-2025 तक विश्वविद्यालय के नाम परिवर्तन को लेकर किए गए आंदोलन पर चर्चा की गई और हेमंत सोरेन सरकार के प्रति विश्वविद्यालय का नामकरण वीर शहीद बुधु भगत पर करने के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मई को आदिवासी छात्र संघ झारखंड के शहीदों के सम्मान में एक विशाल जुलूस निकालेगा। संघ ने इस जुलूस में शामिल होने के लिए सभी सामाजिक संगठनों व समान विचारधारा वाले छात्र संगठनों को आमंत्रित किया है। बैठक में अमृत मुंडा, सुनी...