हरिद्वार, नवम्बर 8 -- सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि उत्तराखंड हमें असंख्य शहीदों की कुर्बानियों से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि शहीदों की इच्छाओं को पूरा करने और राज्य को विकास की राह पर अग्रसर करने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि खटीमा, मसूरी और रामपुर तिराहा जैसी घटनाओं ने राज्य आंदोलन को नई दिशा दी। मातृशक्ति के योगदान को नमन कर कहा कि महिलाओं ने इस आंदोलन को मजबूत आधार दिया। यह बातें उन्होंने रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम में कहीं। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर शनिवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...