मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की और उत्तराखंड आंदोलन की पीड़ा, बलिदान और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की बात करते हुए नई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने स्मारक परिसर में राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उस ऐतिहासिक स्थान के पुनर्विकास का ऐलान किया। इसके साथ ही उत्तराखंड को शहीदों के सपनों का प्रदेश बनाने के लिए लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद पर प्रभावी कार्रवाई करने का दम भरा। उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लखनऊ कूच कर रहे आंदोलनकारियों के साथ दो अक्तूबर 1994 को हुए गोली कांड की गुरुवार...