चमोली, नवम्बर 2 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित 'रजत जयंती पखवाड़ा' के तहत रविवार को दशोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गोपेश्वर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करना आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना अच्छे शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वाभिमान के उद्देश्य से हुई थी, लेकिन आज प्रदेश उस दिशा से भटकता दिख रहा है। वक्ताओं ने कहा कि भूमाफिया का बढ़ता प्रभाव, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक और पलायन जैसी समस्याएं राज्य की मूल भावना पर प्रश्नचिह्न हैं। गोष्ठी में वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल को उत्तराखंड के विकास का स्वर्णिम ...