नई दिल्ली, जुलाई 2 -- पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस मावरा होकेन, सबा कमर, युमना जैदी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में दिखने के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों की डिजिटल और मीडिया प्रेजेंस पर पूरा बैन लगा दें। एसोसिएशन ने एक्स पर अपना पूरा स्टेटमेंट शेयर किया है। उनका कहना है कि यह शहीदों के बलिदान का अपमान है।क्या की गई है अपील स्टेटमेंट में लिखा है, यह चिंता की बात है कि मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तान स्थित चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई दे रहे हैं। यह महज एक डिजिटल दिखावा नहीं है, यह हमारे शहीद जवानों के बलिदान का सीधा अपमान है। इसमें 26/11, पुलवामा, उरी और पहलगाम आतंकवादी हमलों के बारे मे...