हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला प्रशासन की ओर से दिग्घी स्थित बीका परिसर के सभागार में शनिवार को 'एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने शहीदों के परिजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शहीदों के स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि आज हम सुरक्षित हैं, हमारा भविष्य सुरक्षित है, जब देश की सेना सीमा पर मुस्तादी से तैनात है। शहीदों के परिजनों के हितों की देखरेख करना जिला प्रशासन और समाज की जवाबदेही है। उनकी सारी समस्याएं उनके प्राथमिकता में है। उन्होंने इस अवसर पर जिला के शहीद पंकज कुमार रजक के माता सुनैना देवी, शहीद कुंदन कुमार सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी, शहीद सावन कुमार सिंह की पत्नी निधि कुमारी को सम्मानित किया। कार्यक्रम ...