कानपुर, मई 9 -- कानपुर। ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को शहीदों के घर जाकर परिजनों का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसी 2017 में कुपवाड़ा में फिदायीन हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव के परदेवनपुर स्थित घर पहुंचे। शहीद कैप्टन के पिता अरुणकांत यादव को सम्मानित किया। मंगला विहार में बड़गाम में शहीद दीपक पांडे के निवास पहुंचकर पिता रामप्रकाश पांडेय और मां रमा पांडेय को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भूल नहीं सकते हैं। अभिषेक पाल, अंकित कन्नौजिया, शिवम पांडेय, संदीप मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...