बलिया, अगस्त 8 -- बलिया, संवाददाता। शहर के शहीद पार्क चौक में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव के समपन पर समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुलिस बल ने राष्ट्रीय धुन तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। उपस्थित लोगों ने शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। सभी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि कहा कि काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक साहसिक अध्याय है, जिसने अंग्रेजी शासन की नींव को हिला दिया था। युवाओं को आजादी के इन वीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने समस्त सेनानियों के परिवारों को साल देकर सम्मानित किया।...