बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- बेसिक शिक्षा विभाग के 100 स्कूल अब जिलेवासियों को शहीदों की याद दिलाएंगे। विभाग द्वारा उक्त स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को सूची भेजी गई है कि वह स्कूलों के नाम पर शहीदों का नाम देंगे जिससे बाद में उसे स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा जा सके। विभाग द्वारा जल्द से जल्द स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा। विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हैं। जिले में मौजूदा समय में काफी संख्या में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर हैं। आजादी की लड़ाई एवं कारगिल में शहीद में हुए शहीदों के नाम पर स्कूलों का नाम रखने की योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को उसके गांव के नाम जाना जाता है। हालांकि पूर्व में कुछ स्...