मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- सरैया, हिसं। प्रखंड के बासुचक में गुरुवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मनाया गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रीत राय ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने नौजवानों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के जिला सचिव पंसस अनिल राम, डॉ. माधव भक्त, अनिल पंडित, कौशल भक्त, रमेश ठाकुर, चंदन कुमार, कृष्णा राय, अवधेश ठाकुर, अमित कुमार, लूठा ठाकुर, देवेंद्र राय, सुभाष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...