बोकारो, फरवरी 12 -- जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक व चिलगड्डा में मंगलवार को झामुमों प्रखंड कमिटी के अगुवाई में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी का 275 वां तिलका मांझी के आदमकद प्रतिमा में पूजा- अर्चना व माल्यार्पण कर मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता अमीत सोरेन, संचालन अतुल रजवार ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के मुख्य जिला संयोजक डा. रतन लाल मांझी, मोहन मुर्मू, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, मनोहर मुर्मू, राधानाथ सोरेन, किष्टो भगत , जयनारायण महतो, उत्तम सिंह, अशोक मंडल , विनोद महतो आदि शामिल हुए। बतौर मुख्य अतिथि डा. रतन लाल मांझी ने कहा कि शहीदो के कारण भारतवासी स्वतंत्र रुप से सांस ले रहे है। संथाल समाज के महापुरूषो ने अंग्रेज के खिलाफ कुर्बानी दी है। हम बाबा तिलका मांझी के आदर्शो पर चलने वाले सारथी है। कार्यक्रम को पा...