महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह के निर्देश पर ठूठीबारी बीओपी इंचार्ज जयंता घोष की अगुवाई में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में बीओपी कैंप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें समस्त जवानों ने दो मिनट का मौंन रख कर शहीदों को ह्रदय से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बीओपी इंचार्ज ने बताया शहीदों के सम्मान हर वर्ष की भांति श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...