अमरोहा, जनवरी 31 -- गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि गुप्ता की मौजूदगी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डीएम ने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। कहा कि भ्रांतियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई भी मरीज न रहे, इसको लेकर शपथ भी दिलवाई। इस दौरान एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...