पाकुड़, जनवरी 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके अलावे पुलिस केंद्र एवं जिले के सभी थाना, ओपी में पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने देश के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इधर महेशपुर थाना में शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को थाना में थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर देश के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर थाना के मनदीप मेहता, दिनेश प्रसाद, सुरेंद्र मोची, जयशंकर राम, सोहराब खान,...