मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी कार्यालय में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार तथा वरिष्ठ नागरिकों ने जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...