सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर, संवाददाता। कमांडर राजीव कुमार पाठक जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की गौरवमयी स्मृति की श्रंखला में 7वीं कुमायूं बटालिन द्वारा 23 जनवरी को जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कल्याण से जुड़ी समस्याओं के समाधान पेंशन सहायता पुनर्वास एवं सामुदायिक एकजुटता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान कारगिल युद्ध के नायकों और शहीदों की वीरांगानाओं को सम्मानित किया जायेगा। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन...