अमरोहा, अगस्त 11 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली। शुभारंभ अवंतिका पार्क से मुख्य अतिथि जिपं सदस्य पवनीत दिवाकर ने किया। जिपं सदस्य ने कहा कि राष्ट्रभक्त बलिदानियों की याद में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकल रही है। मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। यात्रा संयोजक एडवोकेट मनमोहन सिंह सेन ने कहा की वर्तमान में भारत एक ऐसी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। व्यापारी नेता नवीन गर्ग ने तिरंगा पटका पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। यात्रा इंदिरा चौक स्थित गंगा प्याऊ मंदिर पहुंचकर राष्ट्रगान के गायन के साथ संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व विधायक हरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, कपिल गोयल, रामरतन जाटव, महेंद्र सिंह प्रजापति, संजय सिंघल, चंद्रपाल पाल, अंकुश पाल, डा.राज...