गंगापार, अगस्त 12 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं की ओर से सैदाबाद बाजार में तिरंगा यात्रा का आयोजन मंडल अध्यक्ष हीरेन्द्र सिंह की अगुवाई में आयोजित की गई। सबसे पहले शहीद स्मारक स्थल सैदाबाद में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद निकली तिरंगा यात्रा फूलपुर सैदाबाद रोड पर समाप्त हुई। इस मौके पर डॉ. क्रांति तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद त्रिपाठी, विनय पांडेय, विश्व गौरव सिंह, धनंजय पांडेय, मुन्ना सिंह, महामंत्री रीतेश मिश्र, आशीष मिश्र पूर्व लोक विस्तारक, यात्रा संयोजक पवन मिश्र, राजेश पांडेय, विपिन मिश्र बाबा, बब्लू तिवारी, प्रभाशंकर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...