फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- बल्लभगढ़। पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ फरीदाबाद द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले में पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा और शांति यात्रा ने समाज में एकता और शांति का संदेश दिया। इस यात्रा का आयोजन खट्टर चौक बस अड्डा बाजार से शुरू होकर रेस्ट हाउस, अग्रवाल धर्मशाला, 100 फुट रोड, और चावला कॉलोनी मैन बाजार होते हुए गुरुद्वारा चौक चावला पर समाप्त हुआ। यात्रा के दौरान समिति के सभी सदस्य हाथों में मोमबत्तियाँ और बैनर लेकर श्रद्धा के साथ आगे बढ़ते रहे। इसमें नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। यात्रा के अंतिम पड़ाव, गुरुद्वारा चौक पर, सभी ने अपनी मोमबत्तियाँ एकत्र कीं और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, तीन बार गायत...