बक्सर, अगस्त 9 -- उल्लास शहीद परिवार के लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे इसी दिन देश को आजादी दिलाने के लिए शंखनाद हुआ था डुमरांव, निज संवाददाता। देश को आजादी दिलाने में डुमरांव नगर सहित इसके आसपास क्षेत्र के नौजवानों की अहम भूमिका रही है। इसकी शुरूआत 9 अगस्त से हुई थी। जिसे क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। शनिवार को शहीद पार्क में शहीद परिवार के लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर क्रांति दिवस मनाया गया। इस मौके पर 16 अगस्त को मनाए जाने वाले शहादत दिवस को तैयार किया गया। उपस्थित लोगों ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि 16 अगस्त शहीद दिवस को राजकीय समारोह का दर्जा मिला है। लिहाजा, सरकार की ओर से मंत्री और अधिकारियों को भेजा जाता है। इस कार्यक्रम में नगरवासियों का सहयोग भी रहता हे। इसे लेकर...