गोड्डा, मई 3 -- मेहरमा, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र के फिरोजपुर सिद्धू कानून चौंक पर झारखंड के वीर सपूतों की मूर्तियां के आगे बड़ी-बड़ी मछलियों को काटकर बेचे जाने से उनके प्रशंसक नाराज हैं तथा अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस प्रकरण से दुखी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कोषाध्यक्ष राजू मंडल ने हिंदुस्तान को बताया कि पीरपैंती बाजार (बिहार) निवासी योगेंद्र महलदार नित्य प्रति सुबह सवेरे सिद्धू कान्हू की मूर्ति के पास अपनी दुकान लगा लेते हैं। जहां खून एवं अन्य अवशेषों पर मक्खियां भिन-भिनाती रहती हैं। जो इन वीर शहीदों का अपमान है। झामुमो नेता ने बताया कि इस बाबत उन्होंने अंचलाधिकारी अभिनव कुमार तथा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...