कानपुर, दिसम्बर 30 -- चंद्रशेखर आज़ाद जन कल्याण समिति की ओर से नाना राव पार्क में शहीद मंगल पांडे, शालिग्राम शुक्ला, मरीन नाथ बनर्जी आदि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे 'निन्नी' ने शहीदों के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति तथा समाज के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों का संदेश दिया। समिति ने नेहरू नगर बारातशाला का नाम चंद्रशेखर आज़ाद बारातशाला नगर निगम कार्यकारिणी से पारित कराया है। अनेक चौराहों के नाम शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव दिया गया है। यहां प्रचार मंत्री संदीप साहू, अनिल त्रिपाठी, रवि दत्त मिश्रा, हर्षित शुक्ला, दीप पांडे, बीडी जायसवाल और प्रतिभा साहू आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...