लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लरका आंदोलन के शहीद वीर बुधू भगत को उनकी जयंती पर लोहरदगा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर के मैना बागीचा में विकास मेला-सह-जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, सांसद सुखदेव भगत ने किया। मंत्री व अतिथियों द्वारा मैना बगीचा में वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य में जितने शहीदों की जन्मस्थली है, उनको विशेष पहचाने दिलाने का कार्य राज्य सरकार करेगी। टीको, कुडू में शहीद वीर बुधू भगत, शहीद हलधर, गिरधर, रूनिया एवं झुनिया की शहादत स्थली को पर्यटन स्थल के रूप में राज्य सरकार पहचान दिलाएगी। नई पीढी के युवाओं को भी शहीदों के बारे जानना चाहिए। जहां-जहां शहीदों की याद में कार्यक्रम उनकी जन्मस्थली में आयोजित हो रहे हैं, सरकार ऐसे स्था...