गुमला, सितम्बर 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा प्रखंड क्षेत्र के कुरकुरा बाजार टांड़ में गुरुवार को कुरकुरा नरसंहार की याद में 19वां शहादत दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिसई विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिगा सुसारन होरो उपस्थित हुए।विधायक होरो ने सबसे पहले नरसंहार में शहीद हुए लोगों के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई है। वर्ष 2006 के पूर्व इस क्षेत्र की स्थिति भयावह थी,जब लोग अपराधियों के डर के साये में जीते थे और विकास का पहिया थम गया था। लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर अपराधियों का मुकाबला किया और अपनी जान न्यौछावर कर दी। नतीजतन अपराधियों को क्षेत्र छोड़कर भागना पड़ा और आज यहां शां...