अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादादता। संस्कार भारती महानगर अलीगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती का पूजन और दीप ज्योति गीत के साथ किया गया। बबीता अग्रवाल ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सीए संजय गोयल प्रांतीय अध्यक्ष संस्कार भारती ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्वतंत्रता से संबंधित कथाएं, शहीदों की अमर गाथाएं आगे आने वाली पीढ़ी को अवश्य बतानी चाहिए, जिससे उन्हें स्वतंत्रता का सही अर्थ समझ आए। देश भक्ति से भरा गीत कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुमारे हवाले वतन साथियों। रतन सह कार्यवाह ने कहा कि देशभक्ति के कार्यक्रमों में हमें परिवार सहित सम्मिलित होना चाहिए, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को हम अपने राष्ट्र प्...