गढ़वा, फरवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को आरके पब्लिक स्कूल ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को प्रार्थना सभा के बाद के बाद शहीद जवानों को याद कर स्कूल परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर शहादत को नमन किया। उस दौरान स्कूली बच्चों ने कहा कि आज भी जब उन्हें उस हमले की तस्वीरें याद आती हैं तो वह सिहर जाते हैं। उक्त अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते हैं। पूरा देश शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उन्होंने कहा कि से छह साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों ...