चाईबासा, सितम्बर 6 -- गुवा, संवाददाता। आठ सितंबर को गुवा में होने वाले शहादत दिवस को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संबंध में परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगण, जिला सचिव राहुल आदित्य व पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मंत्री बिरुवा ने कहा कि शहादत दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धांजलि सभा में आने वाले आम नागरिकों, अतिथियों और शहीद परिवारों के लिए परिवहन, सुरक्षा, पार्किंग और पेयजल जैसी सु...