छपरा, मई 19 -- गड़खा, एक संवाददाता। केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में वे शहीद की पत्नी, बेटे, बेटियों, भाइयों और अन्य परिजनों से मिले। इस क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए चिराग ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोहम्मद इम्तियाज ने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। उनकी शहादत को समूचा देश सलाम करता है। उन्होंने कहा कि वे उनकी सरकार सारण के इस लाल की शहादत को पूरा सम्मान देती हैं। शहीदों का सम्मान बढ़ाने व ...