गाजीपुर, अगस्त 19 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अगस्त क्रांति के अमर योद्धाओं और शहीदों की स्मृति में सोमवार को मोहम्मदाबाद के शहीद पार्क में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। शेरपुर गांव के अष्ट शहीदों को नमन किया। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि शहीदों का सपना था एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत। आज़ादी के समय भारत की जीडीपी महज चार फीसदी थी, जो अब बढ़कर 16 फीसदी हो चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 25 फीसदी तक पहुंचे। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा। एक साथ मिलकर कार्य करने से ही शहीदों के सपनों का साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में प्राणों को न्...