गुमला, सितम्बर 2 -- पालकोट प्रतिनिधि। करौंदाबेड़ा में मंगलवार को तीन शहीद धर्मपुरोहितों की 31वीं पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर रांची के बिशप विंसेंट आइंद, गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो और खूंटी बिशप बिनय कंडुलना उपस्थित थे। बतौर मुख्य अतिथि बिशप विंसेंट आइंद ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता,शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए। उन्होंने शहीदों की तुलना गेहूं के उस दाने से की,जो मिट्टी में दबकर कई गुना फल देता है। इससे पूर्व शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। झंडोत्तोलन, दीप प्रज...