देवरिया, फरवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर हमले में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अमर जवानों को पूरा देश नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अमर जवानों की शहादत को सदैव याद रखेगी और देश के प्रति उनके शहादत और साहस को याद रखेगी। पूर्व मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को देश युगों-युगों तक याद रखेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण कुमार मिश्र, विजय कुशवाहा, डॉ. विनोद पाण्डेय, राजू...