गोंडा, सितम्बर 28 -- गोंडा, संवाददाता। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पांडेय के नेतृत्व में रविवार को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती को शिक्षा क्रांति के रूप में मनाया गया। शिवम पांडे ने कहा कि अभिभावक और छात्रों से सीएम को पत्र लिखवाया गया है। शिवम पांडेय ने कहा कि आज भगत सिंह की जयंती को हम लोग शिक्षा क्रांति के रूप में तीन दिनों से मना रहे हैं। इसके तहत हम लोग छात्रों व विभागों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवा रहे हैं कि प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा जो प्रतिवर्ष स्कूल ड्रेस, महंगी किताबें, विकास शुल्क आदि के नाम लग रहा हैं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में अभिभावकों का शोषण किया जाता है। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि जनपद में यह अभियान तीन दिनों से चलाया जा रहा है। अभी तक 2622 अभिभावकों व छात्रों ने मुख्यमंत्री ...