गोड्डा, जून 2 -- गोड्डा। जिला मुख्यालय स्थित अशोक स्तम्भ परिसर में रविवार को शहीदों और स्वयंत्रता सैननियों को नमन किया गया और उनके सम्मान में जयकारे लगते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के वंशज व परिजनों द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों के नाम के तहत नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. छेदी प्रसाद झा के पुत्र दिवाकांत झा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र सह लोक मंच सचिव सर...