गौरीगंज, अगस्त 13 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा के जिला मंत्री अतुल सिंह के नेतृत्व में शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने कहा कि देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें नमन करना हम सभी का कर्तव्य है। उनका यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा और हम जीवनपर्यंत उनके ऋणी रहेंगे। सम्मानित होने वालों में अभय राजी पत्नी स्व. हनुमंत प्रसाद तिवारी निवासी दादरा, रामलली देवी, माता स्व. शहीद वीरेंद्र सिंह निवासी दादरा राम सुंदर, पुत्र स्व. राम सजीवन दुबे निवासी कस्बा मुसाफिरखाना और इंद्रजीत सिंह सुपौत्र लल्लू सिंह निवासी न...