खगडि़या, सितम्बर 29 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि देश बचाओ अभियान के तत्वावधान में शहीदे आजम भगत सिंह की 118वींं जयंती समारोह संपर्क कार्यालय के सभागार में रविवार को मनायी गई। इस अवसर पर इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर नमन एवं याद किया गया। वही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। साथ ही शहीद ए आजम भगत सिंह अमर रहे, शिक्षा रोजगार बचाओ, बिहार बचाओ, बिहारी अस्मिता बचाओ, देश बचाओ के नारों को बुलंद किया गया। इस अवसर पर देश बचाओ अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार, संयोजक मधुबाला, संयुक्त सचिव गणेश गौरव, महासचिव उमेश ठाकुर, प्रवक्ता सरवन कुमार, सह सचिव इशरत शेख, प्रियंका देवी, कालेश्वर ठाकुर, मुरली रविदास, आदि ने कहा कि समता समानता सम्मान सामाजिक न्याय आधारित सरकार बनाने के लिए शहीद ए आजम भगत सिंह के बताये रास्ते पर चलना होगा। ...