धनबाद, दिसम्बर 22 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता पिछले तीन दिनों से चल रहे महान शहीदी समागम का रविवार को समापन हो गया। समागम गुरु गोविंद सिंह की माता गुर्जर कौर एवं उनके चारों साहिबजादों की शहादत को समर्पित रहा। कथावाचक ज्ञानी हरप्रीत सिंह (बिलासपुर वाले) ने कथा के माध्यम से संगत को सिख इतिहास की जानकारी दी। लोगों को ऐसा लगा कि स्वयं उस ऐतिहासिक काल में पहुंच गए हों। वहीं रागी भाई गुरविंदर सिंह (रुद्रपुर वाले) ने अपने मधुर सबद-कीर्तन एवं गुरबाणी से संगत का हृदय जीत लिया और वातावरण को पूर्णतः गुरुमय बनाया। वहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं जनहितकारी कार्य के लिए सांसद ढुल्लू महतो, नितिन भट्ट, झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा, पुष्करमल डोकानिया, अशोक सर्राफ एवं राजू सिन्हा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चरणप्रीत सिंह,...