प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इसके तहत सोमवार को गुरुद्वारा तपस्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पक्की संगत विशेष दीवान और कीर्तन-दरबार सजाया गया।गुरुद्वारा पक्की संगत के महंत ज्ञान सिंह ने कहा कि यह संगत के लिए आशीर्वाद और आत्मिक प्रेरणा का अवसर है।इस मौके पर गुरुद्वारा में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। समागम की अध्यक्षता कर रहे श्री पंचायती अखाड़ा कनखल हरिद्वार के महंत ज्ञान देव सिंह वेदांताचार्य ने कहा कि गुरुद्वारा पक्की संगत का गुरु तेग बहादुर से गहरा लगाव रहा है। पक्की संगत के इसी पावन स्थल पर गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी ने तप-त्यागकर गुरमत ज्ञान का प्रकाश किया था। शहीदी समागम का समापन मंगलवार होगा। इस मौके पर सामूह...