आगरा, जुलाई 11 -- गुरु तेग बहादुर साहिब शहीदी शताब्दी वर्ष के चलते कीर्तन समागम, धार्मिक यात्रा व नगर कीर्तन निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में दो धार्मिक यात्राएं 12 और 13 जुलाई को आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल आ रही हैं। इनके स्वागत के लिए गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवक जत्थे की ओर से स्वागत व रवानगी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया लखनऊ के गुरुद्वारा नाका हिंडोला से 12 जुलाई को पहली धार्मिक यात्रा प्रारंभ होगी, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचेगी। वहां कीर्तन समागम के बाद मुख्यमंत्री योगी अपने निवास से यात्रा को रवाना करेंगे। यह यात्रा लखनऊ से कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद होते हुए 12 जुलाई की शाम आगरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 10 बजे तक दीवान सजाए जाएंगे। इसके बाद यात्...