सहारनपुर, नवम्बर 10 -- देवबंद। साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी समेत भाई मति दास जी, भाई सती दास जी व भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पनियाली एवंगुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा देवबंद के संयोजन में 16 नवंबर को महान नगर कीर्तन (जाग्रति यात्रा ) निकाली जाएगी। गुरुद्वारा साहिब पनियाली की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह और गुरुद्वारा कमेटी देवबंद के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि नगर कीर्तन प्रात: काल गुरुद्वारा साहिब पनियाली से प्रारंभ होकर, देवबंद, बडगांव, रामपुर मनिहारान, नानौता, महंगी, गंगोह, नकुड़, सरसावा, सहारनपुर, गागालहेड़ी, कोटा, नागल होते हुए वापिस पनियाली पहुंचकर सम्पन्न होगा। बताया कि यात्रा में गुरूओं की ऐतिहासिक निशानियां व सोनीपत से पहुंच रही पालकी साहिब आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान सेठ कुलदी...