कानपुर, अप्रैल 7 -- - श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी शताब्दी वर्ष पर हुआ आयोजन - जत्थेबंदियों व प्रमुख सदस्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी पर्व श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा कीर्तन गढ़, गुमटी नंबर में मनाया गया। यहां 206 सहज अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। वैराग की वाणी से संगत निहाल हुई। जत्थेबंदियों व प्रमुख सदस्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस वर्ष 2025 में शहीदी 350वां पर्व मनाया जा रहा है। गुरुद्वारे को भव्यता से सजाया गया था। गुमटी गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक सेवा सिमरन फाउंडेशन ने शहीदी पर्व के क्रम में आयोजन किया था। इसे बड़ी श्रद्धा, भक्ति व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कई जिलों से भक्त एकत्रित हुए। समारोह में थीम सफेद रंग...